ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर David Warner को बॉल टेंपरिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने 1 साल के लिए बैन करा हुआ है। लेकिन डेविड वॉर्नर आने वाले कैरीबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। डेविड वॉर्नर सीपीएल की टीम लूसिया स्टार्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि David Warner अपने ही साथी खिलाड़ी डार्सी शोर्ट की जगह सेंट लूसिया टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम में डार्सी को जगह मिल सकती है जिसकी वजह से यह अहम कदम उठाया है। सीपीएल मीडिया ने शनिवार यानी 16 जून को इस खबर की पुष्टि की।
David Warner के अलावा यह दो खिलाड़ी भी दोषी पाए गए थे बॉल टेम्परिंग में
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स टेस्ट सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर, स्टिव स्मिथ और कैमरोन बैनक्रॉफ्ट तीनों को ही बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी करार दिया गया था।
इस मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्नर और स्मिथ पर 12 महीनों का बैन लगा दिया था। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 9 महीनें का बैन लगा दिया था।
David Warner ग्लोबल कनाडा लीग में भी खेलेंगे
बल्लेबाज डेविड वॉॅर्नर ने यह भी खुलासा किया था कि इसी महीने वह ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में विन्न्पेग हॉक्स की तरफ से खेलेंगे।
लेंट लूसिया टीम ने David Warner को लेकर दिया यह बयान
लेंट लूसिया टीम के मैनेजर मोहम्मद खान ने डेविड वॉर्नर को टीम में लेकर यह कहा, “हम सेंट लूसिया स्टार्स में वॉर्नर को शामिल करने काफी उत्साहित हैं। डेविड मॉडर्न युग के यक़ीनन सबसे महानतम बल्लेबाज़ और एक बड़े मैच विनर हैं। डेविड के टीम से जुड़ने से मैदान पर टीम के प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढेगा, जिसकी मदद से हम पहला हीरो सीपीएल टाइटल जीतेगे।”
टी20 क्रिकेट में David Warner ने 7668 रन बनाए हैं
ऑस्ट्रेलिया के 31 साल के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों में से एक हैं। बता दें कि वॉर्नर दुनिया की हर टी20 क्रिकेट लीग में सालों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने टी20 कैरियर में 243 मैचों में 242 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 35.33 की औसत और 143.54 की स्ट्राइक रेट से 7668 रन बनाए हैं। अपनी इन पारियों में डेविड वॉर्नर ने 6 शतक और 59 अद्र्धशतक जड़े हैं। कैरीबियन प्रीमियर लीग 2018 में सेंट लूसिया स्टार्स अपना पहला मुक़ाबला 8 अगस्त को त्रिनबगो नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेलेंगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे