भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही एक झटका लगा चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज Ambati Rayudu जो इंग्लैंड दौरे पर शामिल किए गए थे लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं।
हर खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो फिटनेस टेस्ट में पास होना काफी जरूरी होता है। हाल ही में हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट में अंबाती रायुडू तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं।
यह Cricketer भी हुआ इंग्लैंड दौरे से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम का यह बल्लेबाज शुक्रवार को यो-यो टेस्ट को पास नहीं कर पाया जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गया है। बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम यानी एनसीए में शुक्रवार को Ambati Rayudu, कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी का यो-यो फिटनेस टेस्ट हुआ था।
इस टेस्ट में रायुडू उम्मीद के मुताबिक अंक नहीं ला सके जिसकी वजहसे वह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले 16 टीम के वनडे स्कॉड से बाहर हो गए है। विराट कोहली और धोनी इस यो-यो टेस्ट में पास हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का यह Cricketer भी हुआ फेल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में अफगानिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच में यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से खेल नहीं पाए। भारत ए टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन भी उसी दिन इस टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे और वह भी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए।
ये यो-यो टेस्ट होता क्या है
कर्ई कोन की मदद से 20 मीटर की दूरी पर दो लाइनें बनाई जाती हैं। एक खिलाड़ी को लाइन के पीछे खड़ा किया जाता है और निर्देश मिलने पर वह दौड़ लगाना शुरू हो जाता है। हर खिलाड़ी लगातार दो लाइनों के बीच में दौड़ता है और जैसे ही बीप बजती है तो उसे मुडऩा होता है।
हर मिनट के बाद इस तरह से तेजी बढ़ती जाती है। अगर खिलाड़ी समय रहते लाइन तक नहीं पहुंचता तो दो और बीप के अंतर्गत उसे तेजी पकडऩी पड़ती है।
अगर खिलाड़ी दो छोरों पर तेजी हासिल नहीं कर पाता है तो टेस्ट रोक दिया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेटर पर आधारित होती है जिसमें रिजल्ट रिकॉर्ड किए जाते हैं।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ