Virat Kohli की Retirement पर आया क्रिकेट जगत का Reaction - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli की Retirement पर आया क्रिकेट जगत का Reaction

विराट कोहली के संन्यास पर क्रिकेट जगत में हलचल

कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अब विराट कोहली ने भी आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है, जिससे पुरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। जिसके बाद कई लोगो का रिएक्शन सामने आया है

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

उन्होंने आगे लिखा, “सफ़ेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही पर्सनल है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जैसे ही मैं इस फॉर्मेट से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया है जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था।

विराट की रिटायरमेंट पर संजय मांजरेकर ने लिखा,

आधुनिक क्रिकेट युग का सबसे बड़ा ब्रांड जिसने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली का ऋणी है। 🙏🙏🙏

विराट की रिटायरमेंट पर हर्षा भोगले ने लिखा,

मैं #ViratKohli को खचाखच भरे स्टेडियम से पहले टेस्ट क्रिकेट से बाहर होते देखना पसंद करता। लेकिन चूँकि ऐसा नहीं है कि हम जहाँ भी हों, उसकी सराहना करें। उन्होंने टी20 क्रिकेट से दूर हो चुकी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट अच्छा और महत्वाकांक्षी है। और इसके लिए खेल का उन्हें काफी समय देना है।

विराट की रिटायरमेंट पर इरफ़ान पठा ने लिखा,

शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई, विराट कोहली।कप्तान के रूप में, आपने सिर्फ मैच ही नहीं जीते बल्कि आपने मानसिकता भी बदल दी।आपने फिटनेस, आक्रामकता और गोरों पर गर्व को नया मानक बनाया।आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक।

#थैंक्यूविराट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।