IPL 2019: बीच मैच में ही गायब हो गई बॉल, ढूंढती रही पूरी टीम,लोग बोले ई तो होना ही था... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: बीच मैच में ही गायब हो गई बॉल, ढूंढती रही पूरी टीम,लोग बोले ई तो होना ही था…

आईपीएल 2019 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन के बीच बुधवार के दिन मैच खेला गया था। ये

आईपीएल 2019 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन के बीच बुधवार के दिन मैच खेला गया था। ये मैच बेंगलुरु टीम ने 17 रन से जीता था। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसी हरकत हो गई कि सभी की हंसी छूट गई। हुआ कुछ यूं कि मैच के दौरान बीच में ही गेंद गायब हो गई और मजे की बात की बॉलर से लेकर फील्डर अंपायर सभी लोग गेंद ढूंढने में लगे हुए थे लेकिन उन लोगों ने हार मानकर नई गेंद आखिर मंगवाई गई। लेकिन जैसे ही नई गेंद आई तो पुरानी गेंद भी मिल गई। लेकिन जहां गेंद मिली वो जानकर आप सभी भी हैरान हो जाएंगे।

seofmm ipl 2019 rcb vs kxip ball 625x300 25 April 19 1

 

ये तो क्रिकेट तो कुछ गली जैसा हो गया

मैच के इस पल को दर्शकों ने ट्विटर पर फनी चुटकुलों और मीम्स में बदल डाला। आईपीएल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस घटना का वीडियो भी ट्वीट कर दिया है। वैसे गेंद को असल में अंपायर ने अपने पॉकेट में रख लिया था और वह रखकर भूल गए थे। अब ये बात तो खुद अपने आप में काफी ज्यादा मजेदार हो गई। ये तो कुछ ऐसा हो गया जैसे बचपन के दिनों में गली क्रिकेट में हुआ करता था।

Screenshot 1 47

यहाँ देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/IPL/status/1121085190841876480

बॉलर,बैट्समैन के साथ अंपायर भी खुद हुए हैरान

मैच में बेंगलुरु टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 14 वें ओवर के दौरान टाइम आउट दिया गया था। लेकिन टाइमआउट के बाद जब मैच दोबारा शुरू करने की बात बोली गई तो मैदान से गेंद ही गायब थी। वहीं बॉलिंग कर रही टीम किंग्स इलेवन पंजाब में से बॉलर अंकित राजपूत भी गेंद को ढूंढते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं उन्होंने टीम के सभी साथियों और अंपायर तक से गेंद के बारे में पूछा। लेकिन सभी लोगों ने यही कहा कि उनके पास गेंद नहीं है।

ऐसे पहुंची अंपायर की पॉकेट तक गेंद

गेंद खो जाने की वजह से थोड़ी बहुत देर तक मैच रुका रहा। मैच के अधिकारी नई गेंद का बक्सा लकर मैदान में आए,लेकिन तब तक फील्ड अंपायर शमसुद्दीन को याद आ गया कि गेंद तो उनकी जेब में हैं। असल में 13 वां ओवर खत्म होने पर मुरूगन अश्वनि ने फील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड को गेंद दी थी। ब्रूस ने गेंद दूसरे अंपायर शमसुद्दीन को थमा दी। लेकिन जब टाइम आउट की समाप्ति हुई तब शमसुद्दीन को ये बात याद नहीं रही कि गेंद उन्हीं के पास है।

Screenshot 2 34

Screenshot 3 27

यहाँ देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/gnitin4450/status/1121085406089367553

 

इधर आ गई मीम्स की बाढ़

इस फनी घटना को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट फैंस के बीच हंसी-मजाक का माहौल हो गया है। किसी को गली क्रिकेट की याद आई तो कही सारे लोगों ने कहा कि अंपायर्स ने दिल लूट लिया।

1.

Screenshot 4 26

2.

Screenshot 5 17

3.

Screenshot 6 15

4.

Screenshot 7 14

5.

Screenshot 1 48

6.

Screenshot 2 35

7.

Screenshot 3 28

8.

Screenshot 8 11

9.

Screenshot 9 7

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।