क्रिकेट को कोहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत : बॉर्डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट को कोहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत : बॉर्डर

एलन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे

पर्थ : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं। बॉर्डर ने कहा कि हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है । पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है।

आस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी। बार्डर ने कहा कि मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा।

यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है। उसमें जुनून है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है। बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है।

बार्डर ने कहा कि वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है। वह इस कमी को पूरा करना चाहता है।

लीमैन ने कोहली का बचाव किया
आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि वह हर समय जीत की इच्छा रखने वाला ‘जल्दी उत्तेजित होने वाला ’ खिलाड़ी है जिसके मैदान पर बर्ताव में कोई खराबी नहीं है। कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर कई मौकों पर भिड़ गए। भारत यह मैच 146 रन से हार गए।

बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों के बीच हुई छींटाकशी को सभ्यता के दायरे में बताया लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली की आक्रामकता की आलोचना की है। लीमैन ने कहा कि कोहली काफी जुनूनी है। मैदान पर वह ऐसे ही रहता है और हमेशा ऐसे ही रहेगा। वह जल्दी उत्तेजित हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।