IPL 2019: ऋषभ पंत की स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, मैच फिक्सिंग पर BCCI ने दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: ऋषभ पंत की स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, मैच फिक्सिंग पर BCCI ने दी सफाई

बीते शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 12 का पहला सुपर ओवर

बीते शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 12 का पहला सुपर ओवर मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स बेहद आसानी से जीत की ओर बढ़ाती दिखाई दे रही थी और टीम को आखिर ओवर मे जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी।

IPL 2019 DC vs KKR Online Live Streaming

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आखिरी ओवर लेकर आए और उन्होंने इस ओवर में केवल पांच रन ही दिए। इसके बाद ये मुकाबला टाई हो गया,हालांकि सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत नाम दर्ज करते हुए दो अंक अपने नाम किया।

pant 759 4

मैच के दौरान हुई हैरान कर देने वाली घटना…

बता दें शानिवार को हुए मैच के वक्त एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल केकेआर की पारी के वक्त जब संदीप लामिछाने गेंदबाजी कर रहे थे तब विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने इस बॉल पर चौका जाने की बात बोली और ठीक हुआ भी कुछ ऐसा ही।

56c9342f0c0b1cada62963eb50d1738e

स्ट्राइक पर रॉनिब उथप्पा मौजूद थे तभी विकेट के पीछेसे पंत ने कहा कि यह तो वैसे भी चौक जाएगा और वैसे ही चार रन का शानदार चौका लगा। इस पूरी हुई घटना के बाद से ही सोशल मीडिया फैंस मैंच को पहले से ही फिक्स बता रहें हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने मैच को बताया फिक्स…

 1#

Screenshot 1

2#

Screenshot 2

3#

Screenshot 3

4#

Screenshot 4

अब क्रिकेट फैंस का सवाल ये है कि ऋषभ पंत को कैसे पता था कि इस गेंद पर चौका जाएगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब जाकर अपनी बात रखी है। बीसीसीआई के अनुसार सोशल मीडिया पर पंत की बातचीत की अधूरी वीडियो वायरल हो रही है।

bcci 18 1516266796

इससे पहले पंत श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड फील्डर बढ़ाने की बात बोल रहे थे जिस बात का जिक्र इस वीडियो में कहीं से कहीं तक भी नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी यहां तक भी कह दिया कि बिना जांच पड़ताल के इस तरह के वीडियो का वायरल होना इस युवा क्रिकेटर को बिना बात के बादनाम कर रहा है जो बेहद निराशाजनक है।

IMG 20190331 WA0026

इस सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिल्टस ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हरा दिया। जीत के बिल्कुल करीब पहुंचकर भी दिल्ली कैपिल्टस कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी। वहीं दोनों टीमों के रन बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा।

cricket ind nzl ebff8f26 c75d 11e7 a621 6b23f0f703d9

अपने नाम जीत दर्ज हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में दिल्ली को छह रन चाहिए थे। लेकिन पहली बॉल पर हनुमा विहारी ने एक और दूसरी पर कोलिन इंगराम ने दो रन बनाए। तीसरी बॉल पर कोई भी रन नहीं बन सका जबकि चौथी गेंद पर सिर्फ एक ही रन की बढ़ोतरी हुई। अगली बॉल पर विहारी ने शुभमन गिल को कैच थमा दिया और लास्ट बॉल पर एक रन लेने के लिए दौड़ रहे इंगराम रन आउट हो गए।

देखें वीडियो-

धोनी की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई की जीत की हैट्रिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।