दिग्गज हस्तियों ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाईयां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्गज हस्तियों ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाईयां

भारतीय टीम इस ऐतिहासिक जीत के बाद बहुत ही खुश नजर आई थी। इसके अलावा भारतीय टीम के

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास दर्ज करा दिया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज थी जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीत है। बारिश और खारब मौसम की वजह से इस सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ कर दिया गया था।

1546857668 Indian Cricket team with trophy

ऐतिहासिक जीत दर्ज की भारतीय टीम ने

India 2

भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला और तीसरा टेस्ट मैच जो ऐडिलेड और मेलबर्न में हुआ था उसमें जीत दर्ज कराई थी और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम इस ऐतिहासिक जीत के बाद बहुत ही खुश नजर आई थी। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को क्रिकेट फैन्स ने इस जीत के लिए बधाईयां दी हैं।

1546856203 Team INdia 2

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय और एशिया के पहले कप्तान विराट कोहली बन चुके हैं। सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

07 01 2019 kohli trophy dissappointed indvsaus 18828162

पिच का भारतीय टीम ने पूरा फायदा उठाते हुए अपनी पहली पारी में 622/7 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया था। भारतीय टीम ने अपनी पारी तीसरे दिन चाय ब्रेक के बाद 622 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया था।

default 2

युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक बनाया तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 193 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 159 रनों की पारी खेली तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 81 रनों का योगदान दिया जिसकी वजह से भारत ने 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस जीत के लिए क्रिकेट फैन्स ने बधाईयां दी भारतीय क्रिकेट टीम को

Screenshot 1 5 Screenshot 2 5 Screenshot 3 6 Screenshot 4 5 Screenshot 5 4 Screenshot 6 2 Screenshot 7 2 Screenshot 8 2 Screenshot 9 3

https://twitter.com/PingMahadevan/status/1082108851208351744

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।