नेपाल के खिलाफ शतक बनाकर इतिहास रच दिया, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में बनाएं 100 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपाल के खिलाफ शतक बनाकर इतिहास रच दिया, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में बनाएं 100 रन

भारत का यश,यशस्वी जायसवाल  ने  फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक नया  रिकॉर्ड बना डाला है. यशस्वी के रिकॉर्ड की बात करे तो अब इनके लिए यह आम बात हो गयी है। वो इसलिए कुछ दिनों पहले आईपीएल 2023 में यह नाम सबके कान में  गूंजा था। 

03 10 2023 yash century 23546040

 जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 13 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. फिर  जायसवाल ने आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे इस बात का सबूत मिल गया था, कि आने वाले समय में जायसवाल भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार बनेंगे. दरअसल, जायसवाल आईपीएल के इतिहास के ऐसे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया था . ऐसा कर जायसवाल ने 15 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था . 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन मार्श ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. मार्श ने साल 2008 के आईपीएल सीजन में कुल 616 रन बनाए थे, वहीं, इस सीजन जायसवाल ने 625 रन बनाकर धमाल मचा दिया था। 

yashasvi jaiswal ipl 2023 mi vs rr 1682872385

 फिर एक बार यशस्वी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। रिकॉर्ड बना है तो किसी का टूटा भी होगा। बता दें यशस्वी जयसवाल भारतीय ओपनर ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ शतक बनाकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्के की मदद से 100 रन बनाए। हालांकि जायसवाल 100 रन का आंकड़ा छूने के बाद दीपेंद्र सिंह की बॉल पर कैच आउट हो गए।

jaiswal

उनके आउट होने के बाद 22 गेंदों का और खेल बचा था, जहां रिंकू सिंह ने मैदान पर आकर धमाल मचा दिया . रिंकू सिंह ने 15 बॉल की अपनी पारी में नाबाद 37 रन ठोके.

 

sadssadsadsadsadयशस्वी की बात करे तो उन्होंने 21 साल 279 दिनों की उम्र में यह शतक अपने नाम किया.और अपने ही साथी खिलाड़ी  शुभमन गिल  का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की ओर से शतक जड़ा था. आपको कैसी लगी यशस्वी की बल्लेबाजी? 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।