2014 का गम भुलाने के लिये काउंटी खेलेंगे विराट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2014 का गम भुलाने के लिये काउंटी खेलेंगे विराट

NULL

नई दिल्ली : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारी को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर मजबूती देंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट को काउंटी क्रिकेट में खेलने की मंजूरी दे दी है। टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा तीन जुलाई से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम एक अगस्त को एजबेस्टन में अपने टेस्ट अभियान की शुरूआत करेगी।

काउंटी में खेलने के चलते विराट अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जो बेंगलुरु में 14 से 18 जून तक होना है। आईपीएल 11 का सत्र खत्म होने के बाद विराट इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और रिपोर्टों की माने तो वह सरे काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे। पिछले कुछ वर्षों से प्रचंड बल्लेबाजी कर रहे विराट का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। विराट इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए हैं।

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 13.40 रहा है और इंग्लैंड की जमीन पर उनका उच्चतम स्कोर 39 है। विराट ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गए अफगानिस्तान से एकमात्र टेस्ट मैच खेलने की बजाए काउंटी खेलने का विकल्प चुना है ताकि वह इस मुश्किल दौरे के लिए अपनी बल्लेबाजी को और धार दे सकें।

चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा भी काउंटी में दिखेंगे

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा भी यार्कशर के लिये काउंटी खेलेंगे। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी डरहम के साथ करार कर रखा है और वह भी वहां अपनी गेंदबाजी को धार देेंगे। ये दोनों भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और दोनों का प्रदर्शन भारत के लिये अहम होगा। पुजारा पिछले साल भी यार्कशर के लिये खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।