इस समय भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला सुर्खियों में हो, लेकिन सेंचुरियन में चल रहे साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के पहले टेस्ट में भी इतिहास रचने वाले पल देखने को मिले। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कोर्बिन बॉश ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल कर साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खास रिकॉर्ड बना दिया।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट
पाकिस्तान इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरू हुआ। यह मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत हो रहा है, जिससे भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की वजह से इस मैच को भारत में ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही, लेकिन यह मैच भी बेहद रोमांचक रहा।
कोर्बिन बॉश का डेब्यू पर जलवा
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के डेब्यू खिलाड़ी कोर्बिन बॉश ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 15 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट झटके। बॉश ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, साउद शकील, आमेर जमाल और नसीम शाह को पवेलियन भेजा।
नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अद्भुत पारी
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी पाकिस्तान के स्कोर के करीब पहुंचने से पहले लड़खड़ा गई थी। 191 रन पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल हालात में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए कोर्बिन बॉश ने कमाल दिखाया। उन्होंने न केवल पचासा (अर्धशतक) लगाया, बल्कि टीम को बढ़त भी दिला दी। पहले कगिसो रबाडा और फिर डेन पेटरसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी कोर्बिन बॉश के शानदार प्रदर्शन पर ट्वीट कर ख़ुशी ज़ाहिर की और एक पुराना क़िस्सी भी शेयर किया
Corbin Bosch was at RR 3 years ago and was the kind who was chasing excellence.
Has started off well with the ball but it’s worth remembering that he averages 40 plus with bat in FC 🏏. #SAvPAK pic.twitter.com/3HF9jax8ie— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 26, 2024
इतिहास रचने वाला रिकॉर्ड
कोर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट लेने के साथ-साथ 50 से ज्यादा रनों की पारी भी खेली। उन्होंने 93 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। इस पारी के साथ वे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
पुराने रिकॉर्ड तोड़े
इस साल श्रीलंका के मिलन रथनायके ने अपने टेस्ट डेब्यू पर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए थे, लेकिन कोर्बिन बॉश ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा भारत के बलविंदर सिंह संधू का 41 साल पुराना रिकॉर्ड भी इस साल दो बार टूट गया। संधू ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 71 रनों की पारी खेली थी।
कोर्बिन बॉश के ऑलराउंड प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में बढ़त दिलाई और उन्हें टीम की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा। यह डेब्यू मैच उनके लिए यादगार बन गया और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में भी खास जगह बना ली।