कुक के लिए भारत के खिलाफ होने वाला 5वां टेस्ट होगा अंतिम टेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुक के लिए भारत के खिलाफ होने वाला 5वां टेस्ट होगा अंतिम टेस्ट

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को भारत के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान में होने

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को भारत के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में बरकरार रखा है जो उनका विदाई टेस्ट होगा। कुक ने हाल ही में घोषणा की थी कि पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा जिसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

cook

कुक का भारत के खिलाफ सीरीज के चार टेस्टों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। कुक ने इस सीरीज के चार टेस्टों की 7 पारियों में मात्र 109 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत महज 15.57 रहा है।

cook

इससे पहले भी कुक टेस्ट मैचों में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 13 और 0, दूसरे मैच में 21 रन, तीसरे टेस्ट में 29 और 17 तथा चौथे टेस्ट मैच में 17 और 12 रन बनाये।

Bumrah forced Cook into the drive by pitching it up as the England opener copped another failure.

लेकिन कुक अपने अंतिम टेस्ट में यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे और इंग्लैंड की टीम भी उन्हें विजयी विदाई देना चाहेगी। इंग्लैंड 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पहले ही अपने नांम कर चुका है।

bd124b3f7aeba73333c6f1d1c9394ccb

इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए बुधवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ओपनर कीटन जेनिंग्स को वापिस टीम में बुलाया गया है ताकि वह अपनी उपयोगिता साबित कर सकें। कीटन के साथ ओपनिंग में कुक रहेंगे। टीम में ओली पोप की भी वापसी हुई है। चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए क्रिस वोक्स को भी आखिरी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

cook

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रुट (कप्तान), मोईन अली, जिमी एंडरसन, जानी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टेयर कुक, सैम करेन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

cook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।