भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Alastair Cook को दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Alastair Cook को दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान, वीडियो वायरल

हर खिलाड़ी की यही ख्वाइश होती है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले और अपने

हर खिलाड़ी की यही ख्वाइश होती है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले और अपने कैरियर को उन ऊंचाइयों पर लेकर जाए जहां पर कोई ना गया हो।

england cricket team 58119eebe0741

 

इंग्लैंड के बल्लेबाज Alastair Cook ने भी कुछ ऐसा ही सपना लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और उन्होंने अपने कैरियर में कई उपलब्धियां हासिल की थी। बता दें कि कुक लंदन के ओवल ग्राउंड में अपने कैरियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया भारतीय टीम ने

Indian cricket team AP

बता दें कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज Alastair Cook जब अपने आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो भारतीय टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा है। बता दें कि भारतीय खिलाडिय़ों ने दोनों तरफ खड़े होकर कुक का तालियों के साथ स्वागत किया।

GettyImages 1028328900

भारतीय खिलाडिय़ों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी टेस्ट के इस महान बल्लेबाज के यादगार पलों का हिस्सा बनने और सम्मान देने के लिए झंडे लेकर खड़े थे। वहीं कैमरामैन हर एक पल को कैमरे में कैद करते हुए दिखे।

सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं इंग्लैंड के

GettyImages 1028371124 1

इंग्लैंड के बल्लेबाज Alastair Cook सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। कुक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं दुनिया के टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कुक 6वें नंबर पर हैं।

eng

एलिस्टर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी 12254 रन दर्ज हुए हैं। अगर आखिरी टेस्ट में कुक 147 रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

Alastair Cook का क्रिकेट कैरियर ऐसा रहा है

103273831 alastair cook getty4 3374997 835x547 m

Alastair Cook ने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक, 5 दोहरे शतक और 56 अद्र्धशतक दर्ज हैं। एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। कुक ने लगातार 158 टेस्ट मैच खेले हैं।

alastair cook

कुक ने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ा हुआ है। बॉर्डर ने 153 मैच लगातर खेले हैं।

1535979616

ये भी एक संयोग की बात है कि कुक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भारत के खिलाफ की थी और अपना आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने मार्च 2006 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था।

यहां देखें गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।