ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के इस विनिंग कैच पर खड़ा हुआ विवाद फैंस ने किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के इस विनिंग कैच पर खड़ा हुआ विवाद फैंस ने किया ट्रोल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से हराकर 10 साल बाद वहां भी जीत

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से हराकर 10 साल बाद वहां भी जीत दर्ज कराई है। भारतीय टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में कोई टेस्ट मैच जीता था। जब इस मैच में मिली ऐतिहासिक जीत का भारतीय टीम जश्न मना रही थी तो उस समय इस मैच में आखिरी विकेट के कैच पर विवाद खड़ा हो गया है।

Virat Kohli test match

बता दें कि आर अश्विन की गेंद पर हेजलवुड का कैच केएल राहुल ने पकड़ा था और भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की है। लेकिन अब इस कैच पर संदेह खड़ा हो गया है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस जीत पर सवाल उठाने की कोशिश की है।

ये वीडियो शेयर किया है

kl rahul catch

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने इस आखिरी कैच का वीडियो शेयर किया है और लिखा, ‘क्या आखिरी कैच क्लीन था?’ इस विडियो के शेयर करने के बाद फैन्स फॉक्स क्रिकेट से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Indian Team Win 1st Test Match

वहीं फॉक्स क्रिकेट के अलावा भी पत्रकार डीन रिची ने भी इस आखिरी कैच पर संदेह जाहिर किया है। डीन रिची ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘गलत खिलाड़ी नहीं बनना चाहता, लेकिन आखिरी कैच के कुछ रीप्ले देखना चाहूंगा।’

एक अन्य पत्रकार मैट बेजली ने ट्वीट किया, ‘क्या हम आखिरी कैच के साथ सहमत हैं? मैंने केवल मोबाइल पर री-प्ले देखें हैं।’

डीन जोंस ने भी किया है इस कैच पर ट्वीट

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोंस ने भी इस आखिरी मैच पर सवाल उठाते हुए एक कैच का वीडियो रिट्वीट किया है। जोंस ने लिखा, ‘मेरा कहना है कि अंपायरों को इस कैच को देखने की जरूरत है, उन्हें चेक करना चाहिए कि यह नो बॉल तो नहीं थी। हर विकेट पर यह चेक किया जाता है तो इस कैच को क्यों नहीं किया जाए?’

डीन जोंस के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने नाराजगी जाहिर की, इसके कुछ देर बाद जोंस ने ट्वीट कर कैच को सही कहा। उन्होंने लिखा, ‘ मैंने आगे से कैच को देखा है… सब सही है…भारत ने अच्छा खेला!’

इस कैच के लिए फैंस ने किया भारतीय टीम को ट्रोल

1.

2.

https://twitter.com/Punofgod/status/1072019342647283712

3.

4.

https://twitter.com/SanMourya9922/status/1072025533251182592

5.

https://twitter.com/NykhilChopra/status/1072009281678032896

6.

7.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।