कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, चहल ने कैसे बदला मैच का रुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, चहल ने कैसे बदला मैच का रुख

पोंटिंग ने बताया चहल की रणनीति से कैसे पलटा मैच

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक यादगार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 111 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और केकेआर को सिर्फ 95 रन पर समेट दिया। पंजाब ने यह मुकाबला 16 रन से जीत लिया।

1542878 ck

इस जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट झटके। खास बात ये रही कि चहल इस मैच से पहले कंधे की चोट से जूझ रहे थे। पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद बताया कि चहल को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेलने दिया गया। पोंटिंग ने कहा, “मैंने उसकी आंखों में देखा और पूछा, तुम ठीक हो? उसने कहा, कोच मैं 100 प्रतिशत फिट हूं।”

images 2025 04 16T143355.852

चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने उनपर 16 रन जरूर बनाए, लेकिन अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी खराब रही और शॉट चयन भी सही नहीं था। उन्होंने माना कि बीच के ओवरों में गेंदबाजों और खिलाड़ियों ने ऊर्जा दिखाई, जिससे टीम को जीत मिली। पोंटिंग ने कहा, “हमने जो लक्ष्य दिया, वो छोटा जरूर था, लेकिन ऐसे लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं होता। टीम ने शानदार खेल दिखाया।”इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे टोटल को डिफेंड करने का कारनामा कर दिखाया है। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।