कल से बर्मिंघम में भारत- इंग्लैंड के बीच बची हुई एकमात्र टेस्ट मैच खेली जानी हैं. मैच से पहले ही भारतीय टीम पर पूरी देश-दुनिया की नजर है. कई तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं, जैसेकि कोहली शतक लगाएंगे या नहीं, अगर रोहित टीम में शामिल नहीं होते हैं तो बुमराह किस तरह से टीम को फिल्ड पर उतारेंगे. भारत जीतेगी या ड्रा पर सीरीज का अन्त होगा?
ऐसे कई सारे सवाल हैं जो कई क्रिकेट प्रेमी के दिल और दिमाग में चल रहे होंगे. पर एक कोच अपने खिलाड़ीयों से क्या चाहता है, ये हमें नहीं पता होता हैं.
कोच द्रविड ने जो कहा वो बिल्कुल सही और सच हैं क्योंकि टीम के लिए शतक नहीं बल्कि किसी भी खिलाड़ी से एक महत्तवपूर्ण पारी की दरकार होती है.
लेकिन कोहली एक लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और लगभग ढाई साल से उन्होंने शतक नहीं लगाया हैं. तो ये लाजमी है कि उनके फैंस को शतक का इंतजार होगी ही.