क्रिस गेल ने IPL 2018 का सीज़न ख़तम होने के बाद किए बेहद हैरान करने वाले खुलासे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिस गेल ने IPL 2018 का सीज़न ख़तम होने के बाद किए बेहद हैरान करने वाले खुलासे

आईपीएल 11 का सीजन अब तो खत्म ही हो गया है। इस सीजन का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स की

आईपीएल 11 का सीजन अब तो खत्म ही हो गया है। इस सीजन का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने नाम पर किया है।

2 559

चेन्नर्ई ने फाइनल में हैदराबाद को हराकर आईपीएल 11 के चैम्पिंयस बन गए हैं। आर्ईपीएल 11 में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे तो सीरीज के दौरान ही अपने देश वापस लौट गए थे।

3 350

तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जो सीरीज समाप्त होने के बाद भी भारत में रुक कर अपना समय बिता रहे थे। इन सभी खिलाडिय़ों में एक नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम भी शामिल है।

4 287

बता दें कि क्रिस गेल ने आईपीएल 10 आरसीबी की तरफ से खेला था लेकिन जब आईपीएल की नीलामी हुई थी तो उनकी टीम आरसीबी ने उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं द्रिखाया था।

5 272

जब आईपीएल की नीलामी आखिरी समय में चली गई थी तब सहवाग के कहने पर पंजाब की टीम ने उनपर भरोसा दिखाया था। गेल को आरसीबी का यह बरताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। गेल ने यह भी बताया था कि वह उस समय क्या सोच रहे थे।

7 211

गेल ने कहा कि पंजाब की टीम ने इस साल आर्ईपीएल में 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम के लिए खरीदा था। गेल ने जवाब देते हुए बताया था कि जब मुझे आईपीएल की शुरूआती नीलामी में नहीं खरीदा गया तो मुझे कुछ खास हैरानी नहीं हुर्ई थी।

6 248

गेल ने कहा कि ऐसे समय में एक खिलाड़ी को हमेशा तैयार रहना चाहिए। गेल ने आगे कहा था कि सहवाग ने मुझे टीम में शामिल करके आईपीएल को बचा लिया इस सवाल के जवाब में गेल ने बताया कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा था।

8 157

गेल ने कहा कि आप मेरे मैचों को देखेंगे तो पता चलेगा कि मैंने दो शतक जड़े थे। मैंने आईपीएल को बहुत कुछ दिया है। तो मेरा ऐसा कहना कहीं भी गलत नहीं है। गेल ने इस सीजन में 11 मैचों में 368 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक भी शामिल हैं।

9 100

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।