तस्वीर में दिखने वाला यह मासूम बच्चा हैं दुनिया का सबसे विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीर में दिखने वाला यह मासूम बच्चा हैं दुनिया का सबसे विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज

NULL

भारत की क्रिकेट टीम में कई नामी सितारे हुए है जिन्होंने दुनियाभर में अपनी सफलता के झंडे गाड़े है। आज जिस क्रिकेटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके है पर उनका जलवा आज भी बदस्तूर जारी है। हम बात कर रहे है ”मुल्तान के सुलतान” से मशहूर वीरेंदर सेहवाग के बारे में।

Virender Sehwagइनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जब ये खेलते थे तो इनके आगे गेंदबाजी करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते थे। अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर वीरेंदर सेहवाग इन दिनों कमेंट्री में खूब नाम कमा रहे है।

Virender Sehwagइनकी खास कमेंट्री के दुनिया भर में फैन बनते जा रहे है और वीरू के फंडे तो कमाल ही है। 20 अक्तूबर सन 1978 में हरियाणा में जन्मे वीरेंद्र सहवाग भारत की तरफ से टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं।

5 425यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग ने एक बार नही बल्कि दो बार किया हैं। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ाने वाले सेहवाग ने क्रिकेट खेलने से संन्यास लिया है पर अपने फैंस के साथ आज भी वो सोशल मीडिया के जरिये जुड़े हुए है।

Virender Sehwagखेल के तीनो फॉर्मेट में एक जैसा खेलने का दमखम रखनेवाले वीरू दुनिया के गिने चुने बल्लेबाजों में से एक रहे है। उनके रिकार्ड्स पर एक नजर डालते है। जहाँ टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने 49.34 के एवरेज से 8586 रन बनाये हैं

little Virender Sehwagवही वन डे क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के 8273 रन हैं , हैरान करता हैं तो वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट। जी हाँ… वीरेंद्र सहवाग के आतिशी क्रिकेट का गवाह हैं उनका 104.34 का स्ट्राइक रेट हैं

Virender Sehwagजिसको देखकर कोई भी बता सकता हैं की मैदान पर सहवाग कितनी निर्ममता से गेंदों की धुनाई करते थे। बचपन की तस्वीर देखकर आप कह सकते है की एक चीज जो इस इंसान में नहीं बदली वो है मासूमियत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।