चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में तीसरा शतक लगा कर की इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में तीसरा शतक लगा कर की इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच आज सिडनी में

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच आज सिडनी में शुरू हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शतक बनाया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कैरियर का इस टेस्ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ा है। पुजारा ने साल के पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली है।

og1h41lg mayank and

बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन शतक लगाकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन शतक बनाने की लिस्ट में अब पुजारा का नाम भी जुड़ चुका है।

केएल राहुल फिर से हुए फेल

c3c5f70a88cf78bd00b1bfb9bea5dc03

भारत ने सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में टॉस जीता था तो कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वह एक बार फिर से रन बनाने में असफल रहे। केएल राहुल इस मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए और मयंक अग्रवाल के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया।

1544082649 pujara

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और इस मैच में उन्होंने एक और शतक बना दिया है। पुजारा ने 134 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। उसके बाद उन्होंने बाकी 50 रन महज 65 रनों में ही बना दिए थे। और इस सीरीज का तीसरा शतक पूरा किया। पुजारा ने अपनी इस पारी में 13 चौके मारे और अपने टेस्ट कैरियर का 18वां शतक बनाया।

पुजारा ने बराबरी की गावस्का और कोहली की

Sunil Gavaskar Getty Images2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज का तीसरा शतक जड़ा है। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन शतक बनाने वाले भारतीय टीम के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। सुनील गावस्कर ने साल 1977-78 में तीन शतक बनाए थे। तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए थे।

सबसे ज्यादा रन हैं इस सीरीज में

Cheteshwar Pujara Indian batsman plays a shot during the first test cricket match played between India and West Indies

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीरीज की चार मैचों की तीन पारियों में पुजारा ने तीन शतक बनाए हैं और उनके रन चार सौ से भी ज्यादा बन गए हैं। पुजारा के रन सिडनी टेस्ट केपहले दिन का खेल खत्म होने तक 450 रन से भी ज्यादा रन बन गए हैैं। पुजरा ने एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट की पहली पारियों में शतक जड़ा था।

b4e3786766600b0e392b9c5d6979575e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।