मेरठ : पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अभी राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही फिर से भारत की तरफ से खेलने में सफल रहेंगे। चावला ने यहां एक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने को लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं हूं। मुझे वापसी की पूरी उम्मीद है।’’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अनिल कुंबले का स्थान लेना मुश्किल है जिनके संन्यास के बाद भारत को कोई स्थायी लेग स्पिनर नहीं मिल पाया है।
चावला ने कहा, ‘‘ कुंबले का स्थान ले पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट व स्पिन गेंदबाजी को एक नयी पहचान दी। उनकी गेंदबाजी आज भी गेंदबाजों के लिए मिसाल है। अमित मिश्रा समेत कई लेग स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में स्थायी जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन कुंबले की जगह ले पाना बहुत मुश्किल है।’’