पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन जका अशरफ के बयान के वायरल वीडियो पर बदला पन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन जका अशरफ के बयान के वायरल वीडियो पर बदला पन

इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट की राइवलरी हमेशा  देखने को मिलती है | और साथ में देखने को मिलते  है कुछ बेहतरीन पल, जैसे आपने एशिया कप में भी देखा होगा जब हरिश रउफ ने ईशान किशन पर  गुस्से में इशारा किआ था, तभी एक  मूवमेंट कैप्चर हुए थी | फिर देखने को मिला था की  जब पाकिस्तानी प्लेयर ने हार्दिक पंड्या के जूते  बांधे थे .

1 1920x1080 1

हेट एंड लव मूवमेंट क्रिकेट में तो देखने को मिलते ही है लेकिन कभी कभी कुछ बयान बड़े ही बुरे लगते है। जैसे आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन जका अशरफ बयान के वायरल वीडियो के द्वारा था | उसमे यह कहते दिखाई देरहे है की ,नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ हमारे खिलाड़िओ पर प्यार लुटाया है|  किसी ने भी खिलाडी अनुबंधों के लिए उतना बजट आवंटित नहीं किआ है जितना मैंने किआ है | मेरा मकसद ये है की हमारे खिलाड़िओ का मनोबल ऊपर रहना चाहिए | जब यह दुश्मन  देश समझ रहे है दुश्मन।

IMAGE 1688617193

यह वीडियो सुनते ही लोगो में “चाहे वो पाकिस्तानी फैंस हो या भारती फैन” सबने नाराजगी जाहिर की है। लेकिन अगर आपके मन में पहले से यह भावना है तो कैसे आप क्रिकेट जो की जेंटल मेन गेम होता है उसे आप अच्छी भावना से खेलेंगे जब उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होता है तभी भैया यह गिरगिट से भी  तेज बदल जाते है फिर कहते है दरअसल पाकिस्तानी टीम के जोरदार स्वागत को मै भारत का सुक्रिया करता हूँ , लेकिन ये बयान देते समय अब थोड़ी संभलकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मै भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान में होती हैं तो प्रतिद्वंदी की तरह क्रिकेट खेलती हैं ना कि दुश्मन की तरह. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।