पाकिस्तानी टीम में फिर बदलाव, जेसन गिलेस्पी को कोच पद से हटाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी टीम में फिर बदलाव, जेसन गिलेस्पी को कोच पद से हटाया गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, जेसन गिलेस्पी को कोच पद से हटाया

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच है। गैरी कर्सटन के सीमीत ओवर के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से जेसन गिलेस्पी सीमीत ओवर में भी पाकिस्तान की कोचिंग कर रहे थे। अब खबरें सामने आई की जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान के कोच के पद से हटाया जा रहा है। इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जेसन गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया गए है। बकौल PCB जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक कोच बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन जेसन गिलेस्पी ने पूर्णकालिक कोच बनने से इनकार कर दिया।

aaqib javed getty new16336852013971731847253052

इसी साल अप्रैल में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम की कोचिंग सौंपी गई थी। गिलेस्पी के कोचिंग के दौरान ही पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों घर पर 2-0 की हार का सामना करना पड़ा था। सीमीत ओवर्स की क्रिकेट में पाकिस्तान के नए कोच आकिब जावेद को बनाए जाने के फैसले पर सहमति बनी है। PCB के सूत्र के अनुसार आकिब जावेद कोच बनने को तैयार नहीं थे। लेकिन PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी के मनाने के बाद वो मान गए। पाकिस्तान में आखिरी T20 मुकाबला खेलने के बाद टीम को जिंबाब्वे दौरे के लिए जाना है। नए कोच आकिब जावेद जिंबाब्वे दौरे से पाकिस्तान के सीमीत ओवर के टीम की कमान संभालेंगे।

382188

जेसन गिलेस्पी को अप्रैल में लाल गेंद की कोचिंग दी गई थी। गैरी कर्सटन को सफेद गेंद की कोचिंग दी गई थी। लेकिन T20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक प्रदर्शन देख गैरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ODI सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान ने सबको चौंकाते हुए 2-1 से मात दी। T20 सीरीज में खेले गए 2 मैचों में पाकिस्तान को हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।