Champions Trophy : कौन सी टीम कितने मैच जीती ,क्या है विनिंग पर्सेंटेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Champions Trophy : कौन सी टीम कितने मैच जीती ,क्या है विनिंग पर्सेंटेज

NULL

इंग्लैंड में खेली जाने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 8 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है, इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में 1 जून से 18 जून तक चलेगा। इस बार वेस्ट इंडीज की जगह बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिला है। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में ऐसी टीम है जिसने चैम्पयिंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 1 मैच जीता है। जानिए 1998 से लेकर अबतक चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों के विनिंग पर्सेंटेज।

1. भारतीय टीम इस तालिका में शीर्ष स्थान पर है। भारत ने इस टूर्नामेंट में 24 मुकाबलों में से 15 में जीत का स्वाद चखा और केवल 6 मैचों में ही उसे हार मिली। इस लिहाज़ से भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी में विनिंग पर्सेंट 71.4 है।

indian team 1

2. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में 21 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 12 में जीत मिली है और सिर्फ 7 मैचों में ही हार मिली। उसका विनिंग पर्सेंट 63.1 है।

australia team

3. वेस्ट इंडीज ने इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 56.2 है।

west indies tem

4. न्यूज़ीलैंड ने इस टूर्नामेंट में 21 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 12 में जीत मिली है और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 60 है।

new zee land team

5. श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में 23 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 59 है।

srilanka team

6. साउथ अफ्रीका ने भी इस टूर्नामेंट में 21 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 11 में जीत मिली है और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 54.7 है।

south africa team

7. इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में 21 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 11 में जीत मिली है और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 52.3 है।

england team

8. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 18 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 7 में जीत मिली है और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग पर्सेंट 38.8 है।

pakistan team

9. जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें किसी भी मैच में जीत नहीं मिली। इस लिहाज़ से देखे तो उसका विनिंग पर्सेंट 0 है।

zimbabwe

10. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 7 में हार मिली है। उसका विनिंग पर्सेंट 12.50 है। जिम्बाब्वे से एक मैच कम खेलने की वजह से बांग्लादेश दसवें नंबर पर है।

bangladesh team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।