चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB का आक्रोश: 'हाइब्रिड मॉडल नहीं मंजूर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB का आक्रोश: ‘हाइब्रिड मॉडल नहीं मंजूर’

चैंपियंस ट्रॉफी पर पीसीबी का विरोध, हाइब्रिड मॉडल को नकारा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होने वाली मीटिंग से कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा बयान सामने आया है। PCB चीफ मोहसिन नक़वी का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर नहीं जाने देंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के सुरक्षा का हवाला दे पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुकी है। पहले भी कई बार PCB की तरफ से BCCI को मनाने की कोशिश की जा चुकी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने स्टैंड पर कायम है। सूत्रों के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट करने की बात कर रहा है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देना चाहता।

cricketkesari2F2024 11 122Ft3469h6b2Findia wont travel to pakistan for the champions trophy 2025

आईसीसी ने पीसीबी को आइडिया दिया था की भारत के 5 मुकाबलों को हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में कराया जा सकता है। लेकिन पीसीबी ने सीधे इनकार कर दिया। अब आईसीसी के सामने बड़ी चुनौति है। सूत्रों के हवाले से अब खबर आ रही है की 29 नवंबर को होने वाले वर्चुअल मीटिंग में सभी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाले बोर्ड होंगे। उन सबके बीच वोटिंग कराया जाएगा। फिर देखा जाएगा की कितने देश चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के पक्ष में है।

skysports champions trophy6746786

30 नवंबर या 2 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान भारत संग अपना मुकाबला खेलना रद्द कर सकता है। अभी तक आईसीसी के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।