दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। टीम इंडिया को मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी।
The Indian cricket team’s decisive victory over Pakistan in today’s ICC #ChampionsTrophy 2025 match is commendable. 🇮🇳
On the behalf of the nation, a word of appreciation for Virat Kohli and Kuldeep Yadav.
Congratulations to the team on their performance in this prestigious… pic.twitter.com/kZVI3Ztxu1
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 23, 2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की निर्णायक जीत सराहनीय है। देश की ओर से विराट कोहली और कुलदीप यादव की सराहना। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में उनके प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Epic triumph for Team India!
A masterclass in teamwork and resilience, with Kohli’s century leading the charge.
A glorious win for every heart that beats for Indian cricket! 🇮🇳🏏#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/6TKSFvVSBR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!”
गौरवशाली जीत 🇮🇳
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं।
पूरी भारतीय… pic.twitter.com/n4P3v1W4Yv
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 23, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “गौरवशाली जीत, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे।”
बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।