2025 का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है | ICC ने सभी टीमों को 12 जनवरी को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी स्क्वाड जारी करने का आदेश दिया है | भारतीय टीम की बात की जाए तो, कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का तो इस अहम टूर्नामेंट में खेलना तय है | लेकिन आज हम पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो भारत के लिए कई वनडे मैच तो खेल चुके है लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिलना काफी मुश्किल है |
1) आवेश खान
28 वर्षीय गेंदबाज़ आवेश खान ने 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। आवेश भारत के लिए अब तक कुल 8 ODI मैच खेल चुके है, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ बोलिंग फिगर 4/27 है। आवेश खान ने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2023 में खेला था, जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। उस मुकाबले में आवेश ने 2 विकेट लिए थे। भारतीय टीम के पास इस वक्त बुमराह, सिराज और अर्शदीप जैसे मज़बूत गेंदबाज़ है, इसलिए आवेश का स्क्वाड में शामिल होना मुश्किल है।
2) सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और उन्होंने भारत को अकेले कई एहम मुकाबले भी जिताये है। लेकिन वनडे में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सूर्या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते है, लेकिन भारत के पास उस पोज़िशन के लिए पहले ही श्रेयस अय्यर है, जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
3) संजू सैमसन
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन वनडे में वो अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। भारत के पास विकेटकीपिंग में पहले ही केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे विकल्प है इसलिए सैमसन का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल है।
4) तिलक वर्मा
22-वर्षीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक चार वनडे मैच खेले है और 68 रन बनाए है | लेकिन हाल ही में तिलक ने भारत के लिए टी20 मैचों में अद्भुत पारी खेली और यादगार शतक जड़ा। तिलक का शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में आया था। हालांकि मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए भारत के पास इस वक्त हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑल-राउंडर्स का विकल्प है, इसलिए तिलक इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।
5) ऋतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था | वो अब तक कुल 6 वनडे खेल चुके है जिसमें उन्होंने 115 रन बनाए है। भारत के लिए उन्होंने आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। गायकवाड़ इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन ओपनिंग के लिए सेलेक्टर्स के पास रोहित शर्मा, शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स है। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गायकवाड़ को मौका मिलना मुश्किल है।