चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आईसीसी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर संकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आईसीसी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर संकट

आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, टूर्नामेंट की मेजबानी पर संकट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिर कहां पर होगी….पाकिस्तान में, दुबई में दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत दो देश मिल कर इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर एक क्रिकेट फैन एक लंबे अरसे से जानना चाहता है। शायद क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा, कौन सी चार टीम फेवरेट है यह सारी बात छोड़ कर लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल है कि आखिर इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा कहां पर ?

icc meetings

पाकिस्तान का शुरू से ही यह मानना रहा है कि वह अकेले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे वहीं भारत भी अपनी बात पर अडिग है कि किसी भी सूरत में भारतीय टीम पाकिस्तान तो नहीं जाने वाली। हाल ही में थोड़े दिन पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में जो हुआ वो भी जग जाहिर है। ऐसे में भारत के साथ अब और देशों ने भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी पर अपनी राय रख दी है।

दरअसल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को अपनाता है तो ठीक है। लेकिन अगर पाकिस्तान बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं किया तो फिर मेजबानी छीनी जा सकती है। इसके बाद किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देश हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार हैं।

icc meeting

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के मसले का हल निकालने के लिए शुक्रवार को आईसीसी की मीटिंग होनी थी। हालांकि कहा जा रहा है कि महज 15 मिनट में ही यह मीटिंग खत्म हो गई क्योंकि पाकिस्तान अपनी बात पर अडिग रहा कि उन्हें हाईब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है। इसी वजह से कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। अब खबर आ रही है कि इस मीटिंग के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया है कि वो हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करें।

india pak small 1720686936

पाकिस्तान के सामने सिर्फ हाइब्रिड मॉडल का ही विकल्प बचा है। अगर वो हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उनसे छीन ली जाएगी और इसका आयोजन बाहर होगा। पीसीबी की इस मांग को भी खारिज कर दिया गया है कि सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही हो। वहीं खबर तो यह भी है कि मेजबानी छिनने के डर से अब पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए सहमत भी हो सकता है, क्योंकि उनके पास अब कोई चारा बचा ही नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी फैसला लेने के लिए शनिवार तक का वक्त मांगा है। अब देखना होगा कि आखिर यह टूर्नामेंट इस बार कहां आयोजित होता है। अब आप हमें बताइए कि क्या भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए या फिर नहीं। हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।