Champions Trophy : भारत-पाक मैचों के बारे में नहीं जानते होंगे ये 10 फैक्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Champions Trophy : भारत-पाक मैचों के बारे में नहीं जानते होंगे ये 10 फैक्ट्स

NULL

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड में 4 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का नया अध्याय लिखा जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। क्रिकेट फैंस इस बड़े मुकाबले का इंतजार पिछले काफी समय से कर रहे हैं।

जानिए भारत-पाकिस्तान मैच के हाईवोल्टेड मुकाबले के बारे में 10 फैक्ट :

1. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला होगा। पिछले तीन मुकाबलों में से पाकिस्तान 2 मैच जीता है और भारत के हाथ 1 जीत लगी।

ind vs pak2. पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए तीनों मुकाबलों में भाग लिया है।

shoeib malik3. शोएब मलिक छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले शोएब मलिक 2002, 2004, 2006, 2009 और 2013 के संस्करणों में खेल चुके है।

shoeib4. शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ हुए मैचों में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक जड़ा है। मलिक ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में 126 गेंदों में 128 रन बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 54 रनों से हराया था।

shoaib malik century5. यह तीसरी बार है जब एजबस्टन ग्राउंड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान आपस में भिड़ेगा। इससे पहले 2004 और 2013 में इसी ग्राउंड पर दोनों टीमें भिड़ी थी।

ind pak6. भारत-पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों में किसी भी गेंदबाज ने 5 विकेट नहीं लिए हैं। आशिष नेहरा (2009 में 4/55), नाविद-उल-हसन (2004 में 4/25) और शोएब अख्तर (4/36 में 2004 विकेट) के साथ सर्वश्रेष्ठ है।

nehra7. रविवार का मैच विराट कोहली के लिए एक कप्तान के रूप में पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के लिए यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है।

kohli and sarfraz

8. कोहली और सरफराज दोनों ने ही अपनी कप्तानी में अपनी-अपनी टीमों को अंडर -19 विश्व कप जिताया है। सरफराज ने 2006 में पाकिस्तान को जीत दिलायी (भारत को फाइनल में 38 रनों से हराया) और भारत को कोहली के नेतृत्व में 2008 में जीत मिली (फाइनल में डकवर्थ / लुईस विधि के जरिए 12 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराया)।

u 199. इंडियन (कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव) और पाकिस्तान के 3 (शोएब मलिक, मोहम्मद हाफिज, जुनैद खान) ने 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला है।

ind pak 110. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अनुसार भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं।

croud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।