सेंचुरियन : कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये कहर साबित हुए हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली को यकीन है कि वे किसी भी पिच पर टर्न पैदा कर सकते हैं । सेंचुरियन पर चहल और यादव की गेंदबाजी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर आउट कर दिया जो अपनी सरजमीं पर उसका न्यूनतम स्कोर है । चहल ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये । भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके छह मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से बढत बना ली ।
कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यहां की पिच डरबन से कठोर थी और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया । हमें पता था कि इस पिच पर घास नहीं होगी और सीम लेने पर मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है । इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका नहीं दिया ।’’ भारतीय कप्तान ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पता होता है कि क्या करना है । रोहित और शिखर का प्रदर्शन काफी अहम है । दोनों ने पिछले मैच में भी अच्छी शुरूआत दी ।’’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा ,‘‘ हमने आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया । हमने आसानी से कई विकेट गंवाये ।’’
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।