71 गेंदों पर जड़ा शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

71 गेंदों पर जड़ा शतक

NULL

वेलिंगटन: हरफनमौला कोलिन डे ग्रांडहोमे के सिर्फ 71 गेंद में पहले टेस्ट शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज अपना दबदबा कायम कर लिया। कोलिन के कैरियर का यह सातवां टेस्ट है। वह सबसे तेज टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नौ विकेट खोकर 447 रन बना लिये थे। उसके पास 313 रन की बढत है चूंकि कैरेबियाई टीम पहली पारी में 134 रन ही बना सकी थी।

कोलिन 105 रन बनाकर आउट हुए जिन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये। इससे पहले सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स ने चौथे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी की। कोलिन और टाम ब्लंडेल ने सातवें विकेट के लिये 148 रन जोड़े। ब्लंडेल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि टेलर ने 93 और निकोल्स ने 66 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने आज सात विकेट खोकर 362 रन बनाये। मेजबान ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।