‘अच्छे लुक्स की वजह से करियर में आईं मुश्किलें’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद का बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अच्छे लुक्स की वजह से करियर में आईं मुश्किलें’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद का बयान

अच्छी शक्ल के कारण हुआ भेदभाव, करियर पर पड़ा असर – शहजाद

पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी अच्छी शक्ल और लोकप्रियता उनके करियर के लिए नुकसानदायक साबित हुई। उन्होंने कहा कि कई सीनियर खिलाड़ियों को उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग पसंद नहीं आई, जिससे उन्हें ड्रेसिंग रूम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अच्छे लुक्स की वजह से हुआ भेदभाव – शहजाद

शहजाद ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, “अच्छे लुक्स होने की वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अगर आप दिखने में अच्छे हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं और प्रभावशाली तरीके से बात करते हैं, तो कुछ लोग आपसे जलने लगते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ उनके साथ ही नहीं हुआ बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है।

sports17935482

उन्होंने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ी उनके बढ़ते स्टारडम को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। शहजाद ने यह भी बताया कि वे एक छोटे इलाके से आए थे और उन्होंने अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश की, लेकिन यह उनके करियर के लिए मुश्किलें खड़ी कर गया।

पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद का सफर

अहमद शहजाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार 2019 में पाकिस्तान के लिए टी20 मैच खेला था, जो श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में हुआ था। इससे पहले उन्होंने 2017 में आखिरी बार वनडे और टेस्ट मैच खेला था। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने 2020/21 सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेला था, लेकिन सात पारियों में सिर्फ 61 रन ही बना सके थे।

dc Cover 1ihsdkjt2k90nvdlhe0svcc0i4 20180621104047.Medi

इसके बाद वे 2023 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेले थे। मई 2024 के बाद से उन्होंने किसी पेशेवर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

PSL में न चुने जाने पर जताई नाराजगी

शहजाद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर PSL में न चुने जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने दावा किया कि उनका प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद, जानबूझकर उन्हें लीग से बाहर रखा गया।

उन्होंने कहा, “मैंने लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर PSL ड्राफ्ट से पहले नेशनल टी20 कप में। इसके बावजूद मुझे नहीं चुना गया।” शहजाद ने यह भी कहा कि कुछ खिलाड़ियों को उनसे कम प्रदर्शन के बावजूद मौका दिया गया, जिससे उन्हें यह लगता है कि सबकुछ पहले से तय था और उन्हें बाहर रखने की योजना बनाई गई थी।

क्या शहजाद को मिलेगा दूसरा मौका?

अहमद शहजाद का करियर विवादों से भरा रहा है। वह पाकिस्तान के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज माने जाते थे, लेकिन उनकी फॉर्म और अनुशासन को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। देखना होगा कि उन्हें दोबारा पाकिस्तान टीम या PSL में मौका मिलता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।