कप्तान विराट कोहली ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किया ये प्यार भरा ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कप्तान विराट कोहली ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किया ये प्यार भरा ट्वीट

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपने वतन भारत वापस लौट आए हैं। इस्लामाबाद से लाहौर होते

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपने वतन भारत वापस लौट आए हैं। इस्लामाबाद से लाहौर होते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अटारी वाघा बार्डर शुक्रवार को 9.21 में पर पहुंचे थे।

D0lt4t4U0AAR7aN

उनके देश में वापसी आने से पूरा देश खुश है और वह मिठाईयों और पटाखों से अपनी खुशी मना रहे हैं। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने देश वापसी आने पर कहा कि उन्हें वतन आकर अच्छा लग रहा है।

p

इस तरह स्वागत किया विराट कोहली ने अभिनंदन का

विंग कमांडर अभिनंदन के देश में वापसी आने पर पूरे देश में खुशी की लहर आ गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

628541 626987 virat kohli afp

विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा, असली हीरो,Real Hero। मैं आपको नमन करता हूं। जय हिंद।  विराट कोहली ने अपने इस ट्वीट में विंग कमांडर की एक पेंटिंग वाली तस्वीर भी शेयर की है जिसके साथ यह कैप्शन दिया है। विराट कोहली ने अपने इस ट्वीट के साथ भारतीय तिरंगे के दो इमोजी भी लगाए हैं। इसके साथ ही विराट ने हाथ जोडऩे वाली इमोजीज भी लगाए हैं और नमन किया है।

Screenshot 1 1

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट:https://twitter.com/imVkohli/status/1101518352843849729

बता दें कि वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए कई अधिकारी पहुंचे थे और साथ ही सेना की 4 गाडिय़ां भी उन्हें वाघा बॉर्डर लेने पहुंची थी। अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपने से पहले पाकिस्तान के अधिकारियों ने सारी कागजी कार्रवाई पूरी करी थी उसके बाद भारतीय सेना को उन्हें सौंप था।

Abhinandan PTI 3

अभिनंदन की पहली तस्वीर जो सोशल मीडिया पर आई थी उसमें उनके चेहरे पर मुस्कान और शारीरिक रूप से फिट नजर आ रहे थे। बता दें कि अभिनंदन का अभी मेडिकल होना बाकी है। क्योंकि अभिनंदन के चेहरे पर कुछ चोट के निशान हैं। अभिनंदन की वापसी पर इस मौके पर उनका परिवार भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद था।

बता दें कि पाकिस्तान से वापस आने के बाद पहले अभिनंदन अमृतसर गए थे उसके बाद वह भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली आ थे। बता दें कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन गलती से एलओसी पार कर गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान की सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था। उसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिन एलान कर दिया था कि वह भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर देंगे।

unnamed 1

विराट कोहली ने कहा- भारतीय विश्व कप स्क्वाड पर आईपीएल का कोई प्रभाव नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।