Gautam Gambhir ही नहीं बल्कि इन 9 दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल के बीच में छोड़ दी थी कप्तानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gautam Gambhir ही नहीं बल्कि इन 9 दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल के बीच में छोड़ दी थी कप्तानी

आईपीएल को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। आईपीएल 2018 के बीच में ही Gautam Gambhir ने

आईपीएल को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। आईपीएल 2018 के बीच में ही Gautam Gambhir ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया था।

7aa3958e23766482da852719edd0964c

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी वजह से गौतम गंभीर ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी।

आईपीएल के बीच में से ही कप्तानी से हटे गए थे Gautam Gambhir

31292741 905725802943115 6939363533272383488 n

आईपीएल में Gautam Gambhir ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राईडर्स को दो बार चैंपियन बनाया और इस सीजन में उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया था लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया। वहीं टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी।

आईपीएल में ऐसे कप्तान भी हुए हैं जिन्हें बीच में छोडऩी पड़ी कप्तानी

1. डेविड मिलर

david miller 1462017358

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शुरू से खेल रहे डेविड मिलर को साल 2016 में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उस सीजन में पहले 6 मैचों में टीम का खराब प्रदर्र्शन की वजह से डेविड मिलर को कप्तानी छोडऩी पड़ी और उनकी जगह मुरली विजय को कप्तान बनाया गया।

2. शेन वॉटसन

shane watson 1

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन आईपीएल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। साल 2015 में राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी वॉटसन को दे दी गई थी। लेकिन वॉटसन का कप्तानी में कुछ अच्छा अनुभव नहीं रहा। उस सीजन में वॉटसन ने कप्तानी छोड़ कर स्मिथ को कप्तान बना दिया गया।

3. शिखर धवन

Sunrisers Hyderabad batsman Shikhar Dhawan in action 1

सनराईजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को साल 2014 में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन शिखर धवन की कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ गया था। उसके बाद धवन खुद केसाथ और टीम को सफलता नहीं दिला पाए थे जिसकी वजह से उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। उस समय टीम की जगह डेरेन सैमी को कप्तानी सौंपी गई।

4. रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting captain of Mumbai Indians IPL team

क्रिकेट के महान कप्तान रिकी पोंटिग भी इससे बच नहीं पाए थे। पोंटिंग को साल 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम का खराब प्रदर्शन देखते हुए उन्हें बीच में से हटा कर रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया था।

5. कुमार संगकारा

Screenshot 1 53

आईपीएल में फिलहाल मौजूद नहीं डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम के साथ भी ऐसा हुआ। साल 2012 के आईपीएल सीजन में कुमार संगकारा की कप्तानी में सफलता नहीं मिलने के बाद डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें कप्तानी से हटाकर कैमरून व्हाइट को कप्तानी सौंपी।

6. डेनियल विटोरी

daniel vettori 630

आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कमान साल 2012 में डेनियल विटोरी के हाथ में थी। डेनियल वेटोरी टीम को कुछ खास कामयाब नहीं कर सके। इसके बाद अगले 10 मैचों के लिए विरोट कोहली को कप्तानी दी गई। कोहली की कप्तानी में इन 10 में से 6 मैच आरसीबी ने जीते और उसके बाद से लगातार कोहली ही कप्तानी कर रहे हैं।

7. केविन पीटरसन

bf2ba33cb334d4128b98582c18fa03a6

आईपीएल के एक शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे केविन पीटरसन को आरसीबी की टीम ने 2009 के सीजन में कप्तानी दी थी। केविन पीटरसन की कप्तानी में आरसीबी खास कमाल नहीं कर सकी ऐसे में बीच में ही उनके स्थान पर अनिल कुंबले को कप्तान नियुक्त किया गया। कुंबले की कप्तानी में टीम ने फाइनल का सफर तय किया।

8. हरभजन सिंह

bhajji 759

मुंबई इंडियंस ने साल 2008 में सचिन तेंदुलकर को कप्तान तो नियुक्त किया था लेकिन ग्रोइंग इंजरी के कारण वो खेल नहीं सके। ऐसे में हरभजन सिंह को कप्तान बनाया गया। भज्जी की कप्तानी में अभी टीम ने 3 ही मैच खेले थे कि भज्जी ने किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद उन पर 11 मैचों का बैन लग गया। ऐसे में भज्जी के प्रतिबंधित होने के बाद शॉन पोलाक को कप्तान बनाया गया।

9. वीवीएस लक्ष्मण

deccan chargers 1495386704 800

डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए 2008 के पहले सीजन में आइकन खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे वीवीएस लक्ष्मण को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सीजन के बीच में ही कप्तानी से हटाया गया। लक्ष्मण की जगह पर एडम गिलक्रिस्ट को कप्तानी दी गई। गिलक्रिस्ट उस सीजन में तो नहीं लेकिन अगले ही सीजन में डेक्कन चार्जर्स को खिताब दिलाने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।