द.अफ्रीका दौरे के लिये हरमनप्रीत को बनाया कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

द.अफ्रीका दौरे के लिये हरमनप्रीत को बनाया कप्तान

NULL

स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये मिताली राज की जगह कप्तान बनाया गया है।  मिताली पिछले वर्ष इंग्लैंड में हुये आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम की कप्तान थीं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के 13 फरवरी से शुरू होने वाले ट्वेंटी 20 दौरे में पांच मैच खेलने हैं जिसके लिये कप्तानी हरमनप्रीत को सौंपी गयी है जिन्होंने विश्वकप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में मिताली भी शामिल है। सीरीज का पहला मैच 13 फरवरी को पोचेफस्ट्रूम में, दूसरा 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में, तीसरा 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में, चौथा 21 फरवरी को सेंचुरियन में और पांचवां 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है-हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्त्र, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), नुजहत प्रवीन(विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकर और राधा यादव।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।