वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के चयन पर कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के चयन पर कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। पहला वनडे जहां बारिश की वजह से रद्द हो गया था वहीं दूसरे वनडे में बल्लेबाज जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पाक को 12 रन से करारी मात दी। बटलर के अलावा इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के सारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाज लियाम प्लंकेट और डेविड विली ने शानदार स्पेल से पाक को हराया।

england 2

पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में जहां इंग्लैंउ 1-0 से आगे है वहीं कप्तान इयोन मोर्गन की परेशानी भी बढ़ गई है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम के 17 सदस्यीय स्क्वाड में से विश्व कप के लिए 15 खिलाडिय़ों को चुना जाना है। दरअसल इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनमें से 15 खिलाडिय़ों को चुनना बहुत मुश्किल काम है। कप्तान मोर्गन का यही मानना है।

a99

विश्व कप टीम पर ये दिया कप्तान मोर्गन ने बयान

पाकिस्तान को दूसरे वनडे में हराने के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, सभी एक दूसरे को पुश कर रहे हैं। ये पिछले दो-तीन साल में हमारी बल्लेबाजी यूनिट जैसा है। खिलाड़ी जो आते हैं और अच्छा करते हैं, बाहर हुए हैं। दुर्भाग्य से, इन 17 में से कुछ खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा और ये बेहद कठिन फैसला होगा, इस बात की परवाह किए बिना कि बाकी की सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है बल्कि लंबे समय तक उन्होंने टीम में क्या योगदान दिया है।

2019 4image 00 21 502562721jofraarcher1 ll

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप स्क्वाड की घोषणा 21 मई तक करनी है। इस स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर का होना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में डेविड विली और लियाम प्लंकेट के शानदार प्रदर्शन की जमकर मोर्गन ने तारीफ की है।

3fa43a5216e1cd94631f0b054ed9ecee

मोर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, मुझे लगता है कि उसने (डेविड विली) ने खूबसूरत गेंदबाजी की, तब भी जब वो बीच के ओवरों वापस आया। वो आमतौर पर शुरुआत में कुछ ओवर करता है, जब स्विंग मिल रही होती है लेकिन आज इतनी स्विंग नहीं मिली, शायद 5 या 6 गेंद। मुझे लगता है कि डेव समेत सभी गेंदबाजों, जो कि काफी दबाव में थे जब 30 ओवर में हमें विकेट नहीं मिले, शानदार थे। उन्होंने अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई।

 

कप्तान इयोन मोर्गन ने आगे कहा, पिछले चार सालों में डेविड और लियाम ने दबाव भरी स्थिति में अच्छी प्रतिक्रिया दी है। आप उनसे कुछ करने को कहते हैं और वो अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं। उन्हें शायद उतनी तारीफ नहीं मिलती, जिसके वो हकदार है या फिर बाकियों को मिल जाती है। लेकिन हमने उन्हें जितनी ज्यादा जिम्मेदारी दी है, उन्होंने उतनी अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई है।

Liam Plunkett lg

ये है पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम

लियाम प्लंकेट, इयोन मोर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जो डेन्ली, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, डेविड विली, मोइन अली , मार्क वुड, टॉम कर्रन।

57703417 121434742382388 2223655230772123991 n

ENG vs PAK: जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत पाक को इंग्लैंड ने 12 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।