क्या बाबर-रिज़वान को पीछे छोड़ सकते हैं आगा सलमान? जानिए रवि अश्विन की राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या बाबर-रिज़वान को पीछे छोड़ सकते हैं आगा सलमान? जानिए रवि अश्विन की राय

आगा सलमान बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय: रवि अश्विन

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर आगा सलमान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सलमान पाकिस्तान क्रिकेट के अगले ‘पोस्टर बॉय’ बन सकते हैं और उनकी क्षमता बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से भी आगे निकलने की है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब शो ‘अश की बात’ में कहा,

“मैं दो खिलाड़ियों को लेकर बहुत उत्साहित हूं – तैय्यब ताहिर और आगा सलमान। आगा सलमान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनकी क्लास, प्रेस हैंडलिंग और ऑन-फील्ड प्रेजेंस गज़ब की है। पहली बार मुझे पाकिस्तान का कोई ऐसा खिलाड़ी दिखा है, जिसमें स्टार पावर नजर आ रही है। अगर वह अपनी फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो पाकिस्तान क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बन सकते हैं। मैं उनकी सही उम्र को लेकर निश्चित नहीं हूं, लेकिन उनके खेल का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके पास हर तरह के शॉट खेलने की स्किल है।”

आगा सलमान का करियर और हालिया प्रदर्शन

आगा सलमान ने 2022 में वनडे डेब्यू किया था और अब तक 33 मैचों में 915 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.75 का है और उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। हाल ही में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी और कप्तान रिज़वान के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

187810 oghkccrpyj 1678469499

फखर ज़मान की वापसी से खुश हैं अश्विन

अश्विन ने फखर ज़मान की टीम में वापसी पर भी खुशी जताई। ज़मान की वापसी साइम अयूब के चोटिल होने के कारण हुई है। अश्विन ने कहा कि तैय्यब ताहिर भी एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें मिडिल ऑर्डर में नज़र रखनी होगी।

उन्होंने कहा,

“मुझे खुशी है कि फखर ज़मान टीम में वापस आ गए हैं। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की नई ओपनिंग जोड़ी बाबर आज़म और फखर ज़मान होगी, जबकि सऊद शकील और रिज़वान तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे। मिडिल ऑर्डर में तैय्यब ताहिर देखने लायक खिलाड़ी होंगे। भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम में ज्यादा तेज़ गेंदबाज़ हैं, अब देखना होगा कि यह रणनीति काम आती है या नहीं।”

पाकिस्तान के गेंदबाज़ी आक्रमण पर अश्विन की राय

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल किया है। अश्विन ने इस फैसले पर चर्चा करते हुए कहा कि अबरा अहमद और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

cover1731929920FotoJet 17

उन्होंने कहा,

“शाहीन अफरीदी क्या कर सकते हैं? क्या अबरा अहमद वह गेंदबाज हैं, जिसकी पाकिस्तान को तलाश थी? यह सभी चीजें तय करेंगी कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी दूर तक जाएगा।”

अश्विन का चैंपियंस ट्रॉफी अनुभव

अश्विन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा थे, लेकिन वह 10 ओवर में 70 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। इसके अलावा, जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो वह सिर्फ सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए थे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है और क्या आगा सलमान वास्तव में बाबर और रिज़वान को पीछे छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट का नया चेहरा बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।