इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज Ravi Ashwin ने साबित कर दिया कि उन्हें लंबे प्रारूप में इतना मूल्यांकन क्यों दिया जाता है।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 60 रन देकर 4 विकेट लीं हैं और यह किसी भी भारतीय स्पिनर के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठआकड़े हैं।
Ravi Ashwin की गेंदबाजी की दीवानी हुई पाकिस्तानी पत्रकार
Ravi Ashwin सातवें ओवर में गेंदबाजी करें आए थे और आते ही इस ऑफ स्पिनर ने पिच की सतह से नमी बारी और उछाल निकाला था। पाकिस्तान की प्रसिद्ध पत्रकार जैनब अब्बास ने अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन की पहचान की और साथ भारतीय फैंस को इसके लिए बधार्ई दी और साथ ही अपने देश के फैंस को भी इसकी सराहना करने को कहा।
कप्तान ने Ravi Ashwin पर भरोसा दिखाया
जब Ravi Ashwin को कप्तान कोहली ने गेंद सौंप थी तो सबकी ही नजरें उनपर थी औैर कहा था कि अभी भी अश्विन नया ब्रांड हैं। कोहली ने यह कदम इस वजह से भी उठाया था क्योंकि उस समय क्रिज पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे।
हालांकि यह तुरंत ही उन आगंतुकों के लिए चुकाना वाला था क्योंकि अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में एलिस्टेयर कुक को परेशान करके के लिए गेंदबाजी की और उन्होंने कुक की विकेट ले ली।
कुक को Ravi Ashwin ने किया परेशान
इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में भी निश्चित रूप से पेरशानी जरूर हुई होगी जब Ravi Ashwin की गेंद ने उनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को चौंका दिया था। कुक ने अश्विन को खेलने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उन्होंने तब तक ही रोक पाए जब तक उन्होंने कुक की विकेट ना ले ली।
जैनैब ने की थी भविष्यवाणी
जैनैब अब्बास पाकिस्तान से ही खेल को लगातार देख रहीं थीं औैर Ravi Ashwin ने जैसे ही अपना पहला स्पेल डाला था तो उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अश्विन उस पिच पर गेंदबाजी करेंगे।
जैनैब ने एडबस्टन में कार्यवाही का विश्लेषण करते हुए अपने ट्विटर से टवीट करते हुए लिखा कि, अश्विन ने अभी तक सही गति से गेंदबाजी की है, वह दिन के लिए इस मैच पर उछाल पर विचार करने के लिए एक लंबा दिन हो सकता है।
Ashwin has bowled beautifully so far at the right pace,might be a long day for him considering the bounce on day one #ENGvIND
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) August 1, 2018
लेकिन जैनैब केइस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें Ravi Ashwin की प्रशंसा करने पर ट्रोल कर दिया।
He is not a right bowler zanib
— shahbaz (@shahbaz26551760) August 1, 2018
Kn ho yr ap
Educated jahil— Rana Javed (@RanaJav93393699) August 1, 2018
https://twitter.com/WaqasRockey/status/1024662376682074112
Q hum Pakistani humesha Indian sports aur flimon ko itna overacting tarkey sa pash kartay hen…
Why…— shero (@shero68624226) August 1, 2018
https://twitter.com/SushilKMishra6/status/1024721321245065217
https://twitter.com/kbee_28/status/1024617297443467264