रणबांकुरे बटलर ने दिलाई रायल जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबांकुरे बटलर ने दिलाई रायल जीत

NULL

जयपुर : जोस बटलर की मात्र 60 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 95 रन की कमाल की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को चार विकेट से हराकर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। चेन्नई ने चार विकेट पर 176 रन बनाये जबकि राजस्थान ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। बटलर मैन ऑफ द मैच रहे। राजस्थान की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं लेकिन प्लेऑफ के लिए राजस्थान को अभी बाकी तीन मैच भी जीतने हैं। दूसरी तरफ चेन्नई की 11 मैचों में यह चौथी हार है और उसके 14 अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने बेन स्टोक्स और कप्तान अजिंक्या रहाणे के विकेट 53 रन तक गंवाए।

इन साझेदारियों में जोस बटलर का योगदान सबसे अधिक रहा। स्टोक्स ने सात गेंदों में 11 रन और रहाणे ने तीन गेंदों में चार रन बनाये। स्टोक्स को ऑफ स्पिनर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने और रहाणे को लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आउट किया। बटलर ने फिर संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। राजस्थान 12 वें ओवर में दो विकेट पर 99 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन एक गलत़फहमी के चलते सैमसन सुरेश रैना के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। सैमसन ने 22 गेंदों पर 21 रन में दो चौके लगाए। प्रशांत चोपड़ा अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे लेकिन दो चौके सहित आठ रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। चोपड़ा का विकेट 109 के स्कोर पर गिरा।

बटलर को फिर स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने राजस्थान के स्कोर को आगे बढ़ना जारी रखा लेकिन दोनों के बीच 37 रन की साझेदारी के बाद बिन्नी भी आउट हो गए। बिन्नी ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। बिन्नी का विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिया जबकि कैच शेन वाटसन ने लपका। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 149 रन पहुंच चुका था और उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रन की जरूरत थी। 19 वें ओवर में डेविड विली की पहली गेंद पर कृष्णप्पा गौतम में छक्का मारा। गौतम ने इसी ओवर में एक और छक्का मारा लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए। गौतम ने चार गेंदों में 13 रन बनाये और अब राजस्थान को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे और गेंद ब्रावो के हाथ में थी। बटलर ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर मैच का फैसला कर दिया और मैच एक गेंद पहले समाप्त कर दिया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।