बटलर ने लगातार 5 अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद इस ‘IPL टीम को दी चुनौती’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बटलर ने लगातार 5 अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद इस ‘IPL टीम को दी चुनौती’

NULL

आईपीएल 11 मे राजस्थान रॉयलस और मुंबई इंडियंस के बीच 47वा मुकाबला खेला जा रहा है।यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेला जा चुका है। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शानदार शुरुआत हुई।सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और इविल लेविस ने मिलकर 87 रन की साझेदारी की।

2 280

सूर्यकुमार यादव का विकेट 87 के स्कोर पर गिर गया था।सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदो पर 38 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार हो गए थे।इनके बाद बल्लेबाजी करानाई आए रोहित शर्मा और इनसे सभी ने बहुत उम्मीदे लगाई हुई थी। परंतु रोहित शर्मा अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर के शिकार हो गए।

3 169

रोहित शर्मा एक बार फिर इस सीज़न मे गोल्डन डक पर आउट हो गए।इनके बाद ईशान किशन भी कुछ कर नही पाए और 11 गेंदो पर 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वही अंत मे हार्दिक पंड्या ने अपने कुछ हवाईदार शॉट्स दिखाए और 21 गेंदो पर 36 रन के अपने योगदान से मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन तक पहुँचाया।

4 141

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस के सलामी बल्लेबाज शॉर्ट ने एक बार फिर अपनी टीम को निराश किया है।शॉर्ट को एक ओर मौका मिला औअर एक बार फिर इन्होने निराश किया।महज 4 के स्कोर पर ये अपनी विकेट गँवा बैठे थे।

5 125

इनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने रन बटौरना शुरु किया ।इन दोनो ने धीरे धीरे राजस्थान रॉयलस के स्कोरबोर्ड पर रन लगाना शुरु किया।रहाणे 36 गेंदो पर 37 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार हो गए। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ,जो पिछले चार मैचो से बहुत ही शानदार पर्फोर्म कर रहे है ।

6 116

उन्होने इस मैच मे भी बहुत ही बेहतरीन पारी खेली।एक बार फिर जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया।यह अर्धशतक लगाकर इन्होने लगातार 5 अर्धशतक लगाने के मामले मे वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है।

7 103

जोस बटलर ने एक बार फिर राजस्थान रॉयलस को मैच जीताया।बटलर ने 53 गेंदो का सामना करते हुए 94 रन बनाए।सैमसन ने भी अंत मे आकर कुछ जलवा दिखाया और फटाफट 14 गेंदो पर 26 रन मारकर अपना काम किया।

8 70

राजस्थान रॉयलस ने यह मैच 18वे ओवर मे 7 विकेट से जीतकर प्वॉइंट टेबल पर भी छलांग लगा ली है।अंतिम ओवरो मे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजो की बहुत पिटाई हुई है।मिशेल मैकलेंघन और क्रुणाल पंड्या को छोड़कर अन्य गेंदबाज बुमराह, हार्दिक पंड्या और मारकंडे इन तीनो ने 10 से ऊपर की इकॉनॉमी रेट से रन गँवाए।

9 47

”अच्छा फॉर्म चल रहा है और मैं इसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूं। हमारे लिए करो या मरो की स्थित है। हमने मध्यमक्रम में बल्लेबाजी में काफी समय बिताया,इसलिए मैं जीत तक जाने की कोशिश करता हूं। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें लगभग 15 रन तक कम बनाने दिए। फील्ड और विकेट से परिचित होने का मदद आज मिली। अगले मैच की प्रतिक्षा कर रहा हूं।”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।