पीएनजी पर वेस्टइंडीज की जीत में चमके ब्रेथवेट  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएनजी पर वेस्टइंडीज की जीत में चमके ब्रेथवेट 

NULL

हरारे : हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट के पांच विकेट और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 99 रन की पारी के बूते वेस्टइंडीज ने आज यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर एकदिवसीय मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को छह विकेट से हराकर दो अंक हासिल किए। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी की टीम 42.4 ओवर में 200 रन पर आल आउट हो गयी। कप्तान असद वाला ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेथवेट ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और 58 रन तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। होल्डर ने विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 49) के साथ मिलकर नाबाद 143 रन की साझेदारी कर 43 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। होल्डर ने 101 गेंद की पारी में चार छक्के और नौ चौके लगाए।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।