Virat Kohli की सचिन से तुलना पर ब्रायन लारा ने दे दिया ये बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli की सचिन से तुलना पर ब्रायन लारा ने दे दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 151 की

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 151 की औसत से 453 रन बनाए हैं। इस सीरीज में विराट कोहली ने तीन शतक जड़े हैं।

Virat Kohli 10

वनडे सीरीज में विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज बनाया है। वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी मैैन ऑफ द सीरीज में चुना गया था।

Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

1539682052

Virat Kohli लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन और फिटनेस को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है। आज के समय में विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड को तोडऩे की उम्मीद की जाती है।

brian

विराट कोहली की लगातार सचिन तेंदुलकर से तुलना भी की जाती रहती है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सचिन के साथ विराट कोहली की तुलना को सही नहीं माना है।

Virat Kohli हैं अच्छे लीडर

brian lara 58365020c3424

ब्रायन लारा ने कहा, “जब मैं खेला करता तो उस समय मेरी तुलना भी सचिन तेंदुलकर से की जाती थी। हर बल्‍लेबाज ने अपने समय में क्रिकेट खेला है। बड़े खिलाड़ियों ने जो भी क्रिकेट को दिया है हमें उसकी सराहना करनी चाहिए। मेरे समय में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे बड़े बल्‍लेबाज रहे हैं। ये एक दूसरे से अलग तरीके से क्रिकेट खेलते हैं और सभी ने क्रिकेट को कुछ न कुछ दिया है।”

brain lara

ब्रायन लारा ने आगे कहा, “कोई भी शख्‍स अचानक आकर ये कैसे कह सकता है कि ये खिलाड़ी अपने समय के दिग्‍गज सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स से बेहतर खिलाड़ी हैं। हमें बस उस समय में खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करनी चाहिए।” ब्रायन लारा ने कहा, “Virat Kohli और जो रूट की प्रतिभा वाले खिलाड़ियों ने ही खेलों की दुनिया में क्रिकेट की प्रासंगिकता को बनाए रखा है।”

1536238457

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।