ब्रैड हॉज ने क्रिकेट को कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रैड हॉज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

NULL

मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलिया के 43 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ब्रैड हॉज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। वह बिग बैश लीग के मौजूदा संस्करण के बाद खेल को पूरी तरह अलविदा कह देंगे। हॉज बीबीएल में मेलबोर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हैं लेकिन बीमारी के कारण वह लीग के बाद के चरण में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने करियर में छह टेस्ट, 25 वनडे और 15 ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। अपने 25 वर्ष के लंबे करियर में उन्होंने सभी प्रारूपों में 33 हजार रन बनाये जबकि घरेलू ट्वंटी 20 क्रिकेट में उनके नाम 7406 रन दर्ज हैं जो ओवरऑल छठा सर्वाधिक स्कोर है।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने संन्यास को लेकर कहा कि अब मेरा रास्ता समाप्त हो गया है। मैं मेलबोर्न क्लब का फाइनल्स में प्रतिनिधित्व करूंगा और उसके बाद मेरा क्रिकेट करियर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। हॉज को अपेंडिक्स के कारण कैनबरा अस्पताल में तीन दिन बिताने पड़े थे लेकिन सर्जरी के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गयी। हॉज ने कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि इतने समय तक क्रिकेट खेल सका हूं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।