टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Ashwin 1

कौन हैं वो गेंदबाज़ जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में रच दिया इतिहास?

Tribute to Jimmy Anderson

इन गेंदबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम को ध्वस्त कर दिया।

b6047c2752bb6600f6ac7d0d6fff006f

देखिए कैसे इन गेंदबाज़ों ने बनाई टेस्ट क्रिकेट में अनोखी पहचान।

2 6

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में कौन है नंबर 1?

220px LakeratOldTrafford

5. जेसी लेकर – 9 विकेट

इंग्लैंड के जेसी लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट झटके, जो उनकी ऐतिहासिक गेंदबाज़ी का हिस्सा था।

220px GeorgeLohmann

4. जीए लोहमान – 9 विकेट

1896 में इंग्लैंड के जीए लोहमान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

390287

3. एजाज़ पटेल – 10 विकेट

2021 में न्यूजीलैंड के एजाज़ पटेल ने भारत के खिलाफ एक पारी में पूरे 10 विकेट लेकर अद्भुत कारनामा किया।

Anil Kumble 1

2. अनिल कुंबले – 10 विकेट

1999 में भारत के अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट झटककर रिकॉर्ड बना दिया।

image asset

1. जेसी लेकर – 10 विकेट

जेसी लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही मैच में दूसरी बार 10 विकेट लेकर क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा गेंदबाज़ी रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।