बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़

gta5n2eoindian cricket team

जानिए किस गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया अपना दम

9 1

वो सितारे, जिन्होंने बीजीटी ट्रॉफी में रच इतिहास

2djfvhggravichandran ashwin afp625x30014January21 1

देखिए कैसे इन गेंदबाज़ों ने अकेले अपनी गेंदबाज़ी से बदल डाला मैच का नतीजा

2 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे घातक गेंदबाज़ कौन हैं? आइए जानते हैं,

eb7b47613e1802dc065a5766c25da793

3.) नाथन लियोन

नाथन लियोन ने 26 टेस्ट में 2 बार 10 विकेट हॉल का कमाल किया।

27350577326719400562838503398366006565296278n

2.) अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने बीजीटी में 2 बार 10 विकेट हॉल लिया। उन्होंने कुल 20 टेस्ट खेले।

08sld1

1.) हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने बीजीटी में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लिए। उन्होंने 18 टेस्ट में 3 बार यह कारनामा किया।

2p3s62ggravindra jadeja ravichandran ashwin

जडेजा और अश्विन

जडेजा और अश्विन ने बीजीटी में 1-1 बार 10 विकेट हॉल लिए है।

69525

अन्य गेंदबाज़

ग्लेन मैकग्रा, जेसन क्रेजा और स्टीव ओ’कीफ ने भी 1-1 बार यह कारनामा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।