जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे दिन का खेल में 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 177 रन पर ढ़ेर हो गयी इसके साथ ही भारत ने यह टेस्ट मैच 63 रनों से जीत लिया।
बल्लेबाजों के लिए खतरनाक हो चुकी वांडर्स की पिच पर चौथे दिन तमाम बाधाओं के बाद आखिरकार मैच शुरू हुआ। शुरुआत में हाशिम अमला और डीन एल्गर के बीच हुई शतकीय साझेदारी के कारण लगा कि जीत टीम इंडिया को नहीं मिलेगी। लेकिन हाशिम अमला के आउट होने के बाद कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। हालांकि उसके बाद हाशिम अमला और डीन एल्गर ने टीम इंडिया को काफी देर तक सफलता के लिए तरसा दिया। तीसरे दिन बुमराह की बॉल से घायल हुए एल्गर ने चौथे दिन उस चोट का खूब बदला लिया। एल्गर ने अमला के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से उबार दिया। एल्गर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। एल्गर के बाद हाशिम अमला ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता मो. शमी ने दिलाई। शमी ने मार्करम को 4 रन पर विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों कैच आउट करवाया। हाशिम अमला 52 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने उन्हें ईशांत की गेंद पर पांड्या ने कैच आउट किया। एबी डिविलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने उन्हें गली में रहाणे ने लपका। उसके बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस क्रीज पर आए और मात्र 2 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आए क्विंटन डिकॉक तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मोहम्मद शामी ने अपने एक ही ओवर में फिलेंडर और फेलुकवायो को क्लीन बोल्ड कर दिया। मेजबान टीम का आठवां विकेट रबादा के तौर पर गिरा। उन्हें शमी ने पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया। मोर्ने मोर्कल को शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मोर्कल खाता भी नहीं खोल पाए।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।