गेंदबाजों और फील्डर्स ने किया लाजवाब प्रदर्शन : विराट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गेंदबाजों और फील्डर्स ने किया लाजवाब प्रदर्शन : विराट

NULL

लंदन : साउथ अफ्रीका के साथ हुए मैच पर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पाने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गेंदबाजों और फील्डर्स ने वाकई लाजवाब प्रदर्शन किया और टीम के लिये मजबूत आधार तैयार किया। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में बेहद लचर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की मजबूत समझे जाने वाली टीम को ध्वस्त करते हुए उन्हें मात्र 191 रन पर थाम लिया और बाद में दो विकेट पर यह लक्ष्य हासिल करते हुए सेमीफाइनल की राह तय की।

team india 2टीम की इस जीत से उत्साहित कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा, हमारे लिए मैच में सब कुछ ठीक ठाक रहा। हमने टॉस जीता। विकेट पिछले मैच से कुछ भी अलग नहीं था और ये बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। हमारे गेंदबाजों ने फील्डर्स के अपार समर्थन के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा और अंतत: उन्हें कम स्कोर पर समेट दिया। कप्तान ने कहा, पिछले मैच में दिशा से भटके गेंदबाजों ने इस मैच में वापसी करते हुए अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। फील्डर्स ने भी चुस्ती दिखाते हुए गेंदबाजों के लिए अवसर पैदा किया।

a b viratहमारे लिए सबसे अच्छी बात रही कि हम विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को सस्ते में निपटाने में सफल रहे। टूर्नामेंट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर शिखर धवन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने टीम के लिए जो नींव बनाई थी स पर शिखर ने शानदार तरीके से जीत की मंजिल तय की। हमें उम्मीद है कि वह आगे के मैचों में भी इसी लय को जारी रखेंगे। शिखर ने मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम पर बड़ी जीत हासिल करने से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ा है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच की हार से खिलाड़ियों ने बहुत कुछ सीखा है।

Jaspreet Bumrahहम फिर से जीत की पटरी पर लौट आए हैं और इस क्रम को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। मैच में 28 रन देकर दो विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’। बुमराह ने कहा, यह हमारे लिए बेहद अहम मुकाबला था। हमें इसमें संयमित होकर और योजनाबद्ध होकर खेलने की जरूरत थी। हमने ऐसा किया और एक यादगार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। बुमराह ने कहा, मैं अपने योगदान से संतुष्ट हूं। मैचों में गेंद को ज्यादा स्विंग नहीं मिल रही थी। ऐसे में मैंने सही लाइनलेंथ में गेंद फेंकने और बल्लेबाजों को ज्यादा रूम न देने की योजना बनाई थी। हमारे लिए टॉस जीतना भी अच्छा रहा। यहां पर लक्ष्य हासिल करना ज्यादा आसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।