बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पर्थ की पिच पर तेज गति और उछाल की तैयारी, रोहित शर्मा की उपलब्धता पर सस्पेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पर्थ की पिच पर तेज गति और उछाल की तैयारी, रोहित शर्मा की उपलब्धता पर सस्पेंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित की जगह बुमराह करेंगे कप्तानी, पिच से मिलेगी तेज गति

भारत और ऑस्ट्रेलिया को जल्द बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है , जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया जमकर तैयारियां कर रही है , क्योंकी दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नज़रिये से ये सीरीज बेहद जरूरी है ,सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं की इस पिच को किस तरीके से तैयार किया गया है और अब खुद क्यूरेटर ने इस चीज को लेकर जवाब दिया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 10 दिन का बचे हैं ।

22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। यहां की पिच से अच्छी गति और उछाल मिलने की संभावना है। इसकी जानकारी पिच क्यूरेटर ने दी। बता दें कि, आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है

Border Gavaskar Troph

पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अभी भी कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी नहीं गए हैं। अगर वह इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो रोहित की जगह बुमराह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, मैच से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को लेकर ईएसपीएनक्रिकइनफो से कहा, “यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है… मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है।

“मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी। उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 20 में से 12 विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।