Border-Gavaskar Trophy: दूसरे टेस्ट में भी शुभमन गिल की गैरमौजूदगी से भारतीय फैंस निराश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Border-Gavaskar Trophy: दूसरे टेस्ट में भी शुभमन गिल की गैरमौजूदगी से भारतीय फैंस निराश

फैंस को झटका, दूसरे टेस्ट में भी शुभमन गिल के खेलने की संभावना नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने 295 रनों से बाजी मारी। भारत के जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में हलचल मच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट भारत की जीत के बाद अपनी ही टीम पर भड़के हुए है। दूसरे टेस्ट से पहले उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई सारे बदलाव होते हुए दिख सकते है। भारतीय फैंस के लिए भी कुछ चिंता में डाल देने वाली खबरें है। पहले टेस्ट से पहले इंजर्ड हो जाने वाले शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम में वापस आना मुश्किल दिख रहा है।

391674

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया प्रेसिडेंट XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मुकाबले भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है। दूसरे टेस्ट में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

c6b55a9fbbc969bfeb70a78d30a1ed25172674054168624original

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं ज्वाइन करेंगे। शमी अब फिट हो चुके है। लेकिन टीम मैनेजमेंट शमी के फिटनेस को लेकर अभी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में भी कई बदलाव होते हुए दिख सकते है। देवदत्त पडिक्कल का टीम से बाहर आना तय माना जा रहा है। हो सकता है कि राहुल और जायसवाल की जोड़ी न तोड़ते हुए रोहित तीन नंबर पर खेलने आ जाए। रोहित शर्मा कप्तानी के रोल में नजर आएंगे। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से होना है तो भारतीय टीम अतिरिक्त सावधानी बरतती हुई दिखाई दे सकती है। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल टेस्ट में आमने सामने आई थी तो भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।