बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024: जायसवाल-राहुल की धमाकेदार साझेदारी से भारत की मजबूत स्थिति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024: जायसवाल-राहुल की धमाकेदार साझेदारी से भारत की मजबूत स्थिति

Border Gavaskar Trophy 2024 में यशस्वी और राहुल का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ीं

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 172 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को दूसरे दिन स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के पास अब कुल 218 रन की बढ़त हो गयी है।

391489

पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। सुबह के सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ढेर कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की। दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ने कमाल की बल्‍लेबाज़ी करते हुए चायकाल तक भारत का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 84 रनों तक पहुंचा दिया। जायसवाल 90 तो राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं तीसरे सेशन में भी दोनों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया।

391488

इससे पहले भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच और हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे।

391459

ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कैरी ने 21 रन बनाये। बुमराह का यह पांचवां विकेट था। उन्होंने कल चार विकेट लिए थे। हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौंवां विकेट झटका। लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया। राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी। स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाये जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा। हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।