भारतीय टीम इस समय साल के सबसे बड़े दौरे ऑस्ट्रेलिया पर मौजूद है। टीम इंडिया के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहली बार इस ख़ास दौरे पर गए हुए हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी क्लास से ऑस्ट्रेलिया को परिचित करा दिया। वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला अर्धशतक ठोक चुके हैं और भारत की मैच पर पकड़ काफी मजबूत हो गई है। इस दौरान जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बल्ले के साथ साथ जुबानी जंग से भी खूब परेशान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कुछ ऐसा कह दिया कि जिसने भी सुना वो अपनी हसीं रोक ही नहीं पाया।
आपको बता दें कि जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मिचेल स्टार्क के खिलाफ बल्लेबाजी रहे हैं। पहली पारी में स्टार्क ही वो गेंदबाज थे जिन्होंने जायसवाल को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया था। वैसे देखा जाए तो आईपीएल में भी जायसवाल स्टार्क का सामना कर चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के घर में जाके उनके सबसे बड़े बॉलर स्टार्क को छेड़ना कोई हल्की बात नहीं है।
JAISWAL TO STARC:
“It’s coming too slow” 😄🔥 pic.twitter.com/MXziersdUP
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
आपको बता दें कि मामला पर्थ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी का है। स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। इसी बीच स्टार्क ने एक गेंद फेंकी जो शॉर्ट ऑफ लैंग्थ थी। यशस्वी ने इस बॉल को डिफेंस किया। इसके बाद स्टार्क जायसवाल को एक तरह से घूरने लगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाज जायसवाल ने स्टार्क से कहा, “तुम स्लो हो।” शायद इस तरह के उत्तर के लिए स्टार्क भी तैयार नहीं थे।
स्टार्क अपनी स्विंग और सीम के अलावा अपनी तूफानी रफ्तार के लिए भी जाने जाते हैं। उनके सामने चाहे वर्ल्ड का कितना भी बड़ा बल्लेबाज क्यों ना हो लेकिन सहज महसूस नहीं करता है। लेकिन जायसवाल का यह जवाब सिर्फ स्टार्क को परेशान करने के लिए था ताकि वह गुस्से में अपनी लय खो बैठे और खराब गेंद दें जिससे जायसवाल आसानी से रन बना सके।