बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा, भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच रोमांचक मोड़ पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा, भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच रोमांचक मोड़ पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संघर्षपूर्ण शुरुआत, गेंदबाजों का जलवा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा और मैच में पूरे दिन बल्लेबाजों को रनों के लिए जूझना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पहले भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए और सिर्फ 150 रन बनाकर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी सिर्फ 67 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारतीय टीम से पहली पारी के आधार पर 83 रन पीछे है जबकि उनके सिर्फ 3 विकेट बाकी हैं.

391332

सुबह पर्थ की पिच पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ. टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले तीसरे ओवर में आउट हो गए। जबकि इसी स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल भी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और वह भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। ओपनर के तौर पर खेल रहे केएल राहुल ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 74 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और उनको आउट दिए जाने के फैसले की काफी आलोचना भी हुई।

391380

ध्रुव जुरेल अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा नहीं उठा पाए और वह 11 रन बनाकर चलते बने। वाशिंगटन सुंदर सिर्फ 4 रन बना सके। यहां से ऋषभ पंत और डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी ने 48 रन जोड़कर भारतीय टीम के स्कोर को 121 रन तक पहुंचाया। ऋषभ पंत 37 रन बनाकर आउट हुए भारत के लिएसबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने बनाये और 59 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जबकि मिचल स्टार्क ,पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले।

391405

150 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह से परिचित होने का मौका मिला। उन्होंने सबसे पहले नाथन मैक्स्वीनी को एलबीडबल्यू आउट किया, जो अपने डेब्यू इनिंग्स में 10 रन ही बनाए पाए। उस्मान ख्वाजा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि स्टीव स्मिथ गोल्डन डक पर चलते बने। ट्रेविस हेड ने 11 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श के बल्ले से 6 रन आए। पारी की शुरुआत में जीवनदान पाने वाले मार्नस लैबुशेन इसका फायदा नहीं उठा पाए और 52 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से 3 रन आए। एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक पारी में सर्वाधिक चार विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा को एक सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।